दीपक मिश्रा
बी.एम.एल मुंजाल ग्रीन मैडोज स्कूल, गंगा ग्रीन्स हरिद्वार में हमारे संस्थापक डॉ. बृजमोहनलाल मुंजाल जी की १००वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में एक छात्र नेतृत्व सम्मेलन (एस.एल.सी) का आयोजन किया गया। छात्र नेतृत्व सम्मेलन, एक ऐसा सम्मेलन है जिसका नेतृत्व स्कूल के छात्र करते हैं जहां वे विभिन्न मॉडलों, रोल प्ले और स्किट की मदद से कक्षा में जो कुछ भी सीखा है उसे प्रदर्शित करते हैं। प्रत्येक बच्चा स्वाभाविक रूप से सीखने के लिए अभिप्रेरित होता है। बच्चों के सीखने के तौर तरीके में विवधता होती है। जैसे अनुभवों के माध्यम से, प्रश्न पूछने, सुनने, सोचने, चिंतन करने, अभिव्यक्त करने, छोटे एवं बड़े समूहों में गतिविधियां करने आदि से सीखते है। और छात्र नेतृत्व सम्मेलन विद्यार्थियों को यह अवसर देता है जहां वे अपने शैक्षणिक अधिगम को स्वछंद रूप से अभिव्यक्त करते हैं । सभी विद्यार्थियों ने संक्षेप में अपने-अपने विषय के बारे में सम्मिलित हुए अभिभावकों को समझाया । सह-पाठयक्रम गतिविधियाँ (CCA) में भी विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया और सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की हैड मिस्ट्रेस श्रीमती तपस्या मक्कर एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं की देखरेख में किया गया। सभी अभिभावकों ने छात्रों की हृदय से प्रशंसा की और इस सम्मेलन को भी विद्यालय द्वारा किया गया एक उत्तम प्रयास बताया और इसकी सराहना की ।