दीपक मिश्रा
आज राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक बैठक शिवालिक नगर मे आहूत की गई
बैठक मे व्यापारी आयोग बनाने की माँग को दोहराया गया और आयोग की माँग को ले कर पूरे प्रदेश में यात्रा करने का निर्णय लिया गया साथ ही पॉड टैक्सी पर सरकार के रुख़ स्पष्ट करने की भी माँग करी गई
बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की अक्तूबर मे व्यापारी आयोग की माँग को ले कर एक यात्रा पूरे प्रदेश मे निकाली जाएगी क्योकि व्यापारी कई साल से अपनी कई माँगो को ले कर राष्ट्रीय व्यापार मण्डल के नेतृत्व मे आन्दोलन कर रहे है और कुछ माँगे पूरी भी हुई है जिसमे व्यापारियो पर दर्ज मुक़दमे वापस हुए है पर अनेक माँग ऐसी है की बार बार आन्दोलन करना पड़ता है अब व्यापारी व्यापार करे या आंदोलन करे और सरकार से टकराव होता रहता है ऐसे मे व्यापारी आयोग ही एक ऐसा रास्ता है जो व्यापारी और सरकार के बीच सेतु का कार्य करेगा और हर बात के लिए धरना प्रदर्शन ही नही अपितु बैठ कर बात हो पाएगी
बैठक को सम्बोधित करते हुए शहर अध्यक्ष शिवालिक नगर अमितोष त्यागी ने कहा की आयोग केवल व्यापारी की ही ज़रूरत नहीं है ये सरकार के लिए भी लाभ दायक होगा और हर समस्या को बातचीत से रास्ते से हल किया जा सकेगा राष्ट्रीय व्यापार मण्डल कई सालो से इसकी माँग करता आ रहा है जो अब निर्णायक रूप मे की जाएगी
बैठक को संबोधित करते हुए शहर महामंत्री शिवालिक राजेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा की कई बार माँग होने के बाद अभी तक भी पॉड टैक्सी पर सरकार ने रुख़ स्पष्ट नहीं किया है सरकार तत्काल बताए और रूट शहर से बाहर गंगा किनारे किनारे ही किया जाए
बैठक मे मुख्य रूप से शहर कोषाध्यक्ष अक्षय देशवाल अरविन्द कुमार युवा नेता पुष्पेंद्र गुप्ता विजय धिमान विपिन राणा अंकित अनेजा सीपी सिंह विवेक चौहान रवीन्द्र कुमार प्रजापति आदि अनेक व्यापारी उपस्तिथ रहे