दीपक मिश्रा
कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत में रविवार को पहाड़ी रायता और झींगुरे की खीर आदि पहाड़ी व्यंजनों का कार्यक्रम देवपुरा स्थित एक आश्रम में रखा। कार्यक्रम में दौरान हरीश रावत पर्वतीय समाज के लोगों के साथ बैठकर चर्चा भी। हरीश रावत से जब पूछा गया कि इस कार्यक्रम को 2024 की तैयारी समझा जाए। तो उन्होंने काही कि वह पहाड़ी व्यंजन के अघोषित ब्रांड एबंसेडर हूं। कहा कि चुनाव की तैयारी का काम पार्टी देखेगी। मेरा काम नमस्ते करना कर रहा हूं। बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को उन्होंने अमर्यादित बताते हुए कहा कि यह संसद का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि रमेश बिधुड़ी पर कार्रवाई होनी चाहिए।
पूर्व सीएम रविवार शाम हरीश रावत देवपूरा स्थित आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने पहाड़ी व्यजनों का कार्यक्रम रखा हुआ था। इस दौरान हरीश रावत कार्यक्रम में मौजूद पर्वतीय समाज के लोगों से मुलाकात भी की। हरीश रावत ने कहा कि गठबंधन से जुड़े पार्टी के लोगों ने सनातन धर्म पर हमला नहीं बोला उन्होंने यह तो प्रचार किया जा रहा है। गठबंधन के लोगों ने वर्ण व्यवस्था के लिए बोला है। इस दौरान राजबीर सिंह चौहान, ओपी चौहान, हिमांशु बहुगुणा, जगत सिंह रावत, दीपक पांडेय, तरुण व्यास, भास्कर मिश्रा, सतीश जोशी आदि मौजूद रहे।