गणपति सेवा संघ के कार्यक्रम में की पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत

दीपक मिश्रा

ऋषिकुल विद्यापीठ के गणेश उत्सव कार्यक्रम में मीडिया की ओर से नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोकचंद भट्ट ,प्रेस क्लब हरिद्वार महामंत्री मनोज रावत, मुदित अग्रवाल ,महावीर नेगी ,पूर्व महासचिव ललितेंद्र नाथ वासुदेव राजपूत, ठाकुर मनोज ,प्रवीण कश्यप ,लघु व्यापार संगठन प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा, राजकुमार ,ओमप्रकाश माटा, पंकज अरोड़ा, विजय भंडारी, मनोज शुक्ला हनी शर्मा संजना भाटिया आदि ने पूजा सुना की

**बाल संस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत* ने अपने वक्तव्य में कहा जो छोटी-छोटी प्रतिभाओं को मंच का मौका देता है वह गणपति सेवा संघ है इन आयोजनों का दायरा बढ़ाना चाहिए जिससे कुशल निपुण बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिले
*पूर्व मेयर मनोज गर्ग ने* कहा गणपति सेवा संघ जो गंगा में मूर्ति को विसर्जन को विराम देने का कार्य किया है उसे हरिद्वार में कई जगह मूर्ति विसर्जन को विराम देने का कार्य प्रारंभ हो गया है जिससे गंगा में होने वाले प्रदूषण की रोकथाम होगी
बाल सांस्कृतिक उत्थान कार्यक्रम में भाग लेने वालों में वैष्णवी डांस क्रिएशन से – मनन इशांत प्रियांशी सपना लवी रितिका हर्षदीप प्रगति आयुष अंजलि अक्षत भावना समृद्धि गरिमा संजना डांस ग्रुप से वैष्णवी में मानविका श्रेष्ठ सोनिया एकल में -कोलकाता से आई अपनी प्रतिभा दिखाने आई विशेष प्रस्तुति दिव्या पाल द्वारा की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *