दीपक मिश्रा
आज दिनाँक 14 जून2023 को विश्वरक्तदाता दिवस के अवसर पर राजकीय नर्सिंग कालेज रोशनाबाद की प्रधानाचार्या श्री मति सुमनलता पाठक एवं ट्यूटर गीता विश्वकर्मा के नेतृत्व में सभी नर्सिंग कालेज के छात्र, छात्राओं का रजिस्ट्रेशन कराया उनको संकल्प/शपथ दिलाई गई कि वह नियमित रूप से रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा में अपना सहयोग देंगे उनका एच बी और ब्लड ग्रुप कराया गया जिसमें से नृसिंग की छात्र छात्राओं और कॉलेज के कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया
रक्तदान करने वालों में कु पल्लवी, रितिका, अमित, करण,कपिल, अक्षय, राजेन्द्र,बचन सिंह, अजय, सुनील,विकास अंकित ने रक्तदान किया और अन्य को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
रक्तकेन्द्र प्रभारी डॉ रविन्द्र चौहान ने कहा कि भारत में रक्तदान करने की ज्यादा जरूरत है जिससे ज्यादा से ज्यादा रोगियों की जीवन की रक्षा की जा सके उन्होंने हेमिल्टन कंपनी और नर्सिंग के छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी रक्तदान कर मानव जीवन की रक्षा में अपना योगदान दें रक्तदान करने से कोई कमजोरी नही आती है और एक यूनिट रक्त से तीन रोगियों की जान बचाई जा सकती है रक्तकेन्द्र जिला चिकित्सालय की टीम से महावीर चौहान, हरीश सेमवाल, दिनेश लखेडा, मनोज चमोली,नवीन बिनजोला, वर्णिक चौधरी, रैना नय्यर, डॉ ऋषभ, डॉ श्रष्टि वर्मा, सुभाष गौतम ने रक्तदान शिविर में सहयोग किया।
गीता विश्वकर्मा दिनेश लखेडा
ट्यूटर रा0न0कालेज /रक्तकेन्द्र
रोशनाबाद । जिला चिकित्सालय