दीपक मिश्रा
हरिद्वार-28 सितम्बर स्वच्छता बीमारियों के लिए एक प्रभावी औषधी है। जरा सी सर्तकता तथा व्यवहार मे मामूली बदलाव एक आम आदमी के साथ समाज के दूसरे लोगों को भी अनेक खतरनाक बीमारियों से बचा सकता है। अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा रखना समाज के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा प्रशिक्षु छात्रों, प्राध्यापकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के अलावा जनसामान्य को साथ लेकर स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम की शुरूआत की। स्वच्छता पखवाडा मे सप्ताहभर स्वास्थ्य जागरूकता के कार्यक्रमों का संचालन किया जायेगा। स्वच्छता पखवाडे के पहले दिन दयानंद स्टेडियम परिसर की झाडियों तथा वाईल्ड ग्रोथ की सफाई, प्लास्टिक की बोतल, रैपर तथा अन्य कूडाकरकट सामाग्री से परिसर को साफ बना गया। जागरूकता की इस मुहिम की शुरूआत करते हुये विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा स्वच्छता का बीमारियों के साथ सम्बंध पर अनेक रोचक तथ्यों से उपयोगिता को समझाया। प्रभारी, शारीरिक शिक्षा डॉ0 अजय मलिक ने स्वच्छता को स्वास्थ्य की जननी बताया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 शिवकुमार चौहान ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय तथा एन.सी.टी.ई. (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, दिल्ली) के तत्वावधान मे आयोजित इस कार्यक्रम के उददेश्य तथा लक्ष्यों को स्पष्ट किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता के संकल्प ने देश के शहर तथा गॉवों के युवाओं मे जोश का संचार करने का अभूतपूर्व कार्य किया। परिणाम स्वरूप स्वच्छता तथा स्वास्थ्य के प्रति जनभागीदारी तथा जनजागरूकता ने देश की अर्थव्यवस्था को बेहर बनाने का काम किया है। वही विदेशों मे भारत की साख बढी है।
कार्यक्रम मे डॉ0 अरूण कुमार, डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 प्रणवीर सिंहए डॉ0 अनुज कुमार, प्रो0 सत्येन्द्र राजपूत, डॉ0 विक्रम चौधरी, डॉ0 यशपाल तोमर, भा.ज.पा. जिला महामंत्री आशु चौधरी, वासु त्यागी, एडवोकेट संजीव चौहान, जतिन्द्र मोहन, सुनील कुमार, कुलदीप आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 शिवकुमार चौहान द्वारा किया गया।