उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद जनपद की आवश्यक बैठक आयोजित की

दीपक मिश्रा

 

ज्वालापुर इंटर कॉलेज ज्वालापुर में “उत्तरांचल प्रधानाचार्य परिषद जनपद हरिद्वार” की आवश्यक बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉक्टर विजय कुमार द्वारा तथा संचालन जिला मंत्री डाक्टर दीपक शर्मा द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए आर्.एन. आई इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक शर्मा आर्य ने कहा कि परिषद के सभी सदस्यों को संघनिष्ठ होना चाहिए और परिषद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए ।आर्य कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज रुड़की की प्रधानाचार्य चंद्रप्रभा गुलेरिया ने कहा कि डाउन ग्रेड की समस्या अभी भी बनी हुई है एवं विद्यालय के कार्यों के लिए वित्तीय लेन-देन हैतू फंड की समस्या रहती है ।इसके पश्चात डाक्टर हरि राम आर्य इंटर कॉलेज हरिद्वार के प्रधानाचार्य डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि डाउन ग्रेड होना ही नहीं चाहिए। पूर्ण ग्रेड का समर्थन उनके द्वारा किया गया। इसके बाद आनंदमई सेवा सदन महिला इंटर कॉलेज हरिद्वार की महिला प्रधानाचार्य डॉक्टर लक्ष्मी देवी ने अपने विद्यालय की समस्या जैसे कार्यालय बाबू का नहीं होना एवं उच्चन्यायालय का आदेश होने के बाद भी विद्यालय की चाबी उनके पास नहीं होना संबंधित समस्या को परिषद के समक्ष रखा ।आर. एम. पी. वी. इंटर कॉलेज गुरुकुल नारसन के प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने संख्या बल पर जोर देने की बात कही ।राष्ट्रीय इंटर कॉलेज भलस्वागाज के प्रधानचार्य कुंवर पाल ने शासन ने नियुक्ति पर जो रोक लगा रखी है उसे हटवाने के लिए प्रयासरत रहने को कहा ।चौधरी भरत सिंह डी. ए. वी. इंटर कॉलेज झबरेडा के प्रधानाचार्य एवं परिषद के कोषाध्यक्ष डॉ ओम सिंह सैनी ने सदस्यों की संख्या बल पर जोर दिया एवं आगामी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य का विदाई समारोह अपने विद्यालय में आयोजित करने की बात कही। परिषद के संरक्षक डॉक्टर घनश्याम गुप्ता ने अपनी बात बड़े विस्तार से रखी एवं कहा कि कार्यालय मुख्य शिक्षा अधिकारी मे हर महीने की 15 तारीख को परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल समस्याओं के निवारण हेतु जाया करेगा तथा साथ ही प्रदेश नेतृत्व को बिंदु वार समस्याओं के निवारण हेतु एक पत्र बनाकर तत्काल प्रेषित करेगा अंत में परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ विजय कुमार एवं जिला मंत्री डॉ दीपक शर्मा ने सभी को आश्वस्त किया कि जो भी समस्याएं इस बैठक में आई हैं उनका निवारण कराने का भरसक प्रयास होगा जिलाध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने कहा कि समय समय पर हमारा प्रतिनिधिमंडल जनपद में मुख्य शिक्षा अधिकारी से वार्ता करता रहता है ।डाउन ग्रेड की फाइल भी जो हमारे पास आई थी उनको लेकर प्रदेश नेतृत्व के पास भिजवा दी गई है जैसे ही ए. डी. गढ़वाल मंडल से मुलाकात होती है उनसे समय लिया जा रहा है ।उनका निवारण कराया जाएगा ।अर्धवार्षिक परीक्षा समिति हेतु एवं सरवेकसित विद्यालयों की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन संबंधी समस्या के लिए पहले भी परिषद का प्रतिनिधिमंडल मुख्य शिक्षा अधिकारी से मिल चुका है। उन्होंने समस्या को हल करने का आश्वासन दिया हैऔर अपने साथियों के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगा ।आवश्यकता है केवल अपनी परिषद पर विश्वास बनाए रखने की। परिषद के जिला मंत्री डॉ दीपक शर्मा ने सभी का परिषद हेतु समय निकालकर आने के लिए आभार व्यक्त किया एवं साधुवाद दिया जो सदस्यगण बैठक में किसी कारणवश उपस्थित नहीं हो पाए उनके लिए बैठक का कार्यव्रत प्रेषित किया जाएगा बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष डॉ विजय कुमार, जिला मंत्री डॉ दीपक शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष डॉ ओम सिंह सैनी, संरक्षक डॉक्टर घनश्याम गुप्ता, प्रधानाचार्य डॉक्टर अशोक शर्मा आर्य ,प्रधानाचार्य डॉक्टर अरविंद शर्मा, प्रधानाचार्य कुंवर पाल सिंह, प्रधानाचार्य संजीव कुमार, प्रधानाचार्य डॉक्टर लक्ष्मी देवी, एवं प्रधानाचार्य चंद्रप्रभा गुलेरिया इत्यादि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *