दीपक मिश्रा
*बहादराबाद।* उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 9 जून से 15 जून तक अलग अलग स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया ,जिसका आज विधिवत समापन हो गया।
विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय शैक्षणिक भवन , विवेकानंद छात्रावास परिसर , सिंहद्वार गंगा घाट पर, पार्क, शान्तरशाह , मूलदासपुर माजरा, विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार, अंतिम दिन जटवाडा पुल गंगा घाट की सफाई की गई। सागर खेमरिया, अमन दुबे, सौरभ शर्मा, अंकित उनियाल, गिरीश सती लतिका, कार्तिक आदि छात्रों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया |
कार्यक्रम में श्रीमती मीनाक्षी सिंह रावत, डॉ सुमन प्रसाद भट्ट, श्री सुशील चमोली, डॉ हरीश चन्द्र तिवाड़ी, डॉ रामरतन खण्डेलवाल, डॉ कंचन तिवारी, डॉ बिन्दुमती द्विवेदी, डॉ अरविन्द नारायण मिश्र आदि उपस्थित रहे |