भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन करते कांग्रेसी

दीपक मिश्रा

 

खराब मौसम में भी युवा कांग्रेस का जिलाध्यक्ष कैश खुराना के नेतृत्व में लोकसेवा आयोग कूच कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ। लोकसेवा आयोग का घेराव करने जा रहे सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा लोकसेवा आयोग से पहले ही रोक दिया गया जहां कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्का मुक्की भी हुई। जिसके बाद कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और युवा नेता महबूब आलम ने कहा कि बीजेपी सरकार में युवाओं के साथ छल कपट हो रहा है। कांग्रेस युवाओं के साथ है और सरकार की भ्रष्ट नीतियों को सफल नहीं होने देगी। जिलाध्यक्ष कैश खुराना और उपाध्यक्ष लक्ष्य चौहान ने कहा कि अब कोई भी घोटाला हुआ तो लोकसेवा आयोग पर ताला लगाया जाएगा। महानगर अध्यक्ष तुषार कपिल और वरुण बालियान ने कहा कि युवा कांग्रेस मजबूती के साथ बीजेपी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी। इस अवसर पर पीसीसी सदस्य मुरली मनोहर, लोकसभा प्रभारी रुद्र प्रताप सिंह, नितिन तेश्वर, लक्ष्य चौहान, कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, तुषार कपिल, जिला उपाध्यक्ष शुभम बर्मन, स्टेट कॉर्डिनेटर शुभम जोशी, शहर महासचिव शानू गिरी, महबूब आलम, जितेंद्र सिंह, राम अरोड़ा, करन सिंह राना, शुभम बर्मन, अजय गिरी, आशीष राजोर, शाहबान, शाहरुख, गुड्डू, इमरान, कुर्बान, शोएब, अहसान, साहिब, मुकीम, मुजफ्फर, आमिर, नईम, शौकीन, राहुल चौधरी, बंटी चौधरी, अंकुश गोदारा, प्रमोद सिंह, अभिषेक कुमार, मनीष गुप्ता, मोहसिन, सोनू, मंजीत, साजिद, मीर आलम, अहसास राणा, अमजद तुर्क, समीर मलिक, उल्फत अली, नसीब आदि सैकड़ों युवा शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *