मेयर अनिता शर्मा ने किया हाई मास्क लाइट चिन्हित स्थल पर निर्माण कार्य का उद्घाटन

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार/ मेयर अनिता शर्मा ने पार्षदों और स्थानीय नागरिकों के साथ हाई मास्क लाइट चिन्हित स्थल पर निर्माण कार्य का उद्घाटन नारियल फोड़कर किया। ज्वालापुर स्थित वार्ड 38 मेहतान के पीठ बाजार चौक, वार्ड 25 रामनगर के शिवमूर्ति चौक और वार्ड 51 घोसियान स्थित चौक पर उद्घाटन के दौरान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि दीपावली से पहले शहर को चमकाया जा रहा है। जहां जहां लाइट की आवश्यकता है वहां वहां लाइट लगवाई जा रही है। निगम द्वारा साफ सफाई, पथ प्रकाश आदि का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। पिछले पांच वर्षों से लगातार जनता के बीच रहकर जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। धर्मनगरी को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। पार्षद रेणु अरोड़ा ने कहा कि निगम अधिकारियों को अधिक से अधिक पथ प्रकाश की व्यवस्था करनी चाहिए। जनता की मांग पर उक्त हाई मास्क लाइट की व्यवस्था की गई। उक्त मार्ग पर कांवड़िए भी पैदल यात्रा कार्य हैं।
इस अवसर पर एसएनए अमरजीत कौर, पार्षद अन्नू मेहता, पार्षद रेनू अरोड़ा, अशोक शर्मा, मनोज सिखोला, नईम कुरेशी, तासीन अंसारी, आलोक चौहान, प्रवीण मिश्रा, नवाज अब्बासी, जोली प्रजापति, विजय कुमार, चिराग अरोड़ा, अज्जू, देवेश गौतम आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *