दीपक मिश्रा
चिन्मय डिग्री काॅलेज में आज से कक्षा प्रतिनिधि एवं कक्षा प्रीफेक्ट के लिये भारी संख्या में छात्रों ने आवेदन पत्र दिये है। महाविद्यालय में 4 नवम्बर एम0एस0सी0 कक्षाओं के लिये सी0आर0, सी0पी0 के चुनाव किये जायेंगे। जबकि 6 नवम्बर 2023 को बी0एस0सी0 की कक्षाओं के लिये सी0आर0, सी0पी0 के चुनाव किये जायेंगे।
विषयवार/कक्षावार कक्षाप्रतिनिधि एवं कक्षा प्रीफेक्ट निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा 7 को छात्र संघ कार्यकारिणी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि का चुनाव होगा।
छात्र संघ कार्यकारिणी के निर्वाचन में विषयवार एवं कक्षावार निर्वाचित प्रतिनिधि कार्यकारिणी के चुनाव में उपरोक्त पदों के लिये प्रत्याशी के रूप में ही भाग ले सकते हैं। निर्वाचित प्रतिनिधि को ही वोटिंग करने का अधिकार हैं।
मुख्य चुनाव अधिकारी डा0 पी0के0 शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने कहा कि छात्र संघ चुनाव के लिये सभी व्यवस्थायें पूरी कर ली गई है। मतपत्र आदि छपवाकर सुरक्षित रख दिये गये है। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये महाविद्यालय प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर रखी है। चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिये लिंगदोह समिति के अनुसार 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है।
महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डा0 आलोक अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय के अन्दर अध्ययनरत् छात्र ही प्रवेश कर सकते हैं। बाहरी छात्रों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबन्धित है। शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिये महाविद्यालय में पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।