विजेता टीम का सम्मान समारोह आयोजित किया

दीपक मिश्रा

हरिद्वार-01 नवम्बर गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग मे विश्वविद्यालय की बास्केटबॉल तथा कब्डडी टीम की विजेता टीम का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। रूडकी इन्स्टीटयूट ऑफ टेक्नॉलॉजी द्वारा आयोजित इन्टर यूनिवर्सिटी स्पोटेक चैम्पियनशिप 2023 की बास्केटबॉल तथा कब्डडी प्रतियोगिता मे विजेता ट्राफी, मेडल एवं नकद पारितोषिक रू0 11000/- प्रति टीम लेकर चैम्पियशिप की विजेता बनी। विश्वविद्यालय पहुॅचने पर दोनो टीमों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह मे बास्केटबॉल तथा कब्डडी टीम के खिलाडियों को सम्बोधित करते हुये कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार ने कहॉ कि गुरुकुल का खिलाडी गुरुकुलीय परम्परा का संवाहन एवं ब्रांड एम्बेसडर है।

आज अधिकतर संस्थान खिलाडियों को खेल सुविधा तथा खेल के उचित अवसर न देकर खिलाडी की कार्य-कुशलता का सही उपयोग नही कर पाते है। उन्होने कहॉ कि गुरूकुल ओरिजनल एवं वास्तविकता का पक्षधर है यहां किसी भी प्रकार के दिखावे की परम्परा नही है। एकेडिमिक एवं खेल वातावरण वास्तिविकता से जुडा है। सचिव, क्रीडा परिषद डॉ0 अजय मलिक ने खिलाडियों को हैल्थ इंजीनियर्स के रूप मे स्थापित करते हुये अपने जीवन मे निरन्तर लगे रहने को प्रेरित किया। एसोसिएट प्रोफेसर एवं सदस्य क्रीडा परिषद डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि खिलाडी देश की अमूल्य निधि है जिसका संरक्षण एवं बेहतर जीवन के लिए प्रयास करते रहना सभी की नैतिक जिम्मेदारी है।

कार्यक्रम मे खिलाडियों एवं टीम कोच को भी प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ0 कपिल मिश्रा, डॉ0 अनुज कुमार, डॉ0 प्रणवीर सिंह, सुनील कुमार, दुष्यंत राणा, अश्वनी कुमार, राजेन्द्र सिंह, कुलदीप, सुरेेन्द्र सिंह, मुनेश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 अजय मलिक द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *