दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 8 नवम्बर। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला अध्यापकों व छात्र-छात्राओं ने नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत हरकी पैड़ी के निकट ’कांगड़ा घाट’ पर स्वच्छता अभियान चलाया। स्वच्छता अभियान में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवियों ने भी प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. युवराज ने महाविद्यालय की नमामि गंगे टीम द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान की सरहाना करते हुए कहा कि की गंगा को स्वच्छ रखना सभी का नैतिक कर्तव्य है।
कार्यक्रम संयोजिका डा.शंकुज राजपूत ने बताया कि महाविद्यालय की नमामि गंगे इकाई की ओर से गंगा की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता बनाए रखने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। वरिष्ठ प्राध्यापक डा.अजय उनियाल कहा कि गंगा हमारी पौराणिक धरोहर एवं जीवन रेखा है। गंगा को संरक्षित करने में सभी को सहयोग करना चाहिए। इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डा.रूबी तबस्सुम, डा.किरन त्रिपाठी, डा.स्मिता बसेडा, डा.प्रीतम कुमारी, डा.रूबी ममगाई, डा.संजीव कुमार, डा.अर्चना वालिया, डा.प्रमिला विश्वास, डा.प्रियंका परमार, जगदीश प्रसाद गिरी, गौरव गिरी, सन्नी, आदित्य गौड़ आदि शामिल रहे।