गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय परिसंवाद कार्यक्रम आयोजित

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार-8 नवम्बर गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग मे स्वास्थ्य शिक्षाः प्राचीन एवं वर्तमान स्वरूप विषय पर एक परिसंवाद कार्यक्रम एम0पी0एड0 छात्रों के लिए 08.11.2023 को प्रातः 11ः00 बजे दयानंद स्टेडियम प्रांगण मे आयोजित किया गया। परिसंवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहॉ कि स्वास्थ्य शिक्षा लम्बे समय से आम-आदमी के जीवन का हिस्सा बने रहने पर भी स्वास्थ्य से जुडी चुनौतियॉ कम नही हो रही है। स्वास्थ्य को लेकर आयदिन बढती चुनौतियॉ व्यक्ति के जीवन की सामान्य जरूरतों को भी प्रभावित कर रही है। जिसके कारण व्यक्ति आश्चर्य चकित एवं जीवन व्यथित होता जा रहा है। डॉ0 चौहान ने स्वास्थ्य की चुनौतियों को कम करने मे कहॉ कि व्यक्ति को स्वास्थ्य की छोटी-बडी सावधानियों के साथ स्वभाव मे बदलाव एवं शरीर की आवश्यकताओं पर ध्यान देने की जरूरत को समाधान के रूप मे प्रस्तुत किया। उन्होने प्रशिक्षु अध्यापकों को स्वास्थ्य के सामान्य एवं मूलभूत स्वरूप से जुडी जानकारियॉ एवं उससे जुडे प्रश्नों के समाधान भी सुझाएं। परिसंवाद कार्यक्रम को प्रशिक्षु अध्यापकों के लिए इन्टर्नशिप के साथ प्रशिक्षण की आवश्यक एवं पाठयक्रम का हिस्सा बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *