एएमए ने मनायी भगवान धनवंतरि जयंत
आयुर्वेद की पूरक है इलैक्ट्रोहोम्योपैथी-डा.केपीएस चैहान
हरिद्वार, 10 नवम्बर। इएमए इंडिया के शिव विहार आर्यनगर ज्वालापुर स्थित प्रशासनिक कार्यालय में भगवान धनवंतरि जयंती पर पूजन कार्यक्रम एवं बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चैहान ने कहा कि आज ही के दिन भगवान धन्वंतरि आयुर्वेद का कलश लेकर अवतरित हुए थे। जिससे विश्व में आयुर्वेद चिकित्सा विज्ञान का पदार्पण हुआ। डा.चैहान ने कहा कि स्वास्थ्य ही मनुष्य का वास्तविक धन है। इलेक्ट्रोहोम्योपैथी आयुर्वेद की पूरक है। डा.चैहान ने कहा कि इलेक्ट्रोहोम्योपैथी की प्रतिष्ठा को लेकर षडयंत्र किया जा रहा है। इस अवसर पर डा.बीबी कुमार, डा.ऋषिपाल मोर्य, डा.सुनील कुमार अग्रवाल, डा.अमरपाल अग्रवाल, डा.ऋचा आर्य, डा.संजय मेहता, डा.आदेश शर्मा, डा.अशोक कुशवाहा, डा.सुरेंद्र कल्याण, डा.लक्ष्मी कुशवाहा, डा.गुलाम साबिर, डा.नीलम भारती, डा.चांद उस्मान, डा.हीना कुशवाहा, डा.शमां परवीन, डा.आफाक, डा.साहिल कश्यप, डा.मुकेश चैहान, डा.विक्रम सिंह चैहान, डा.रासिद अब्बासी आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।
फोटो नं.4-धनवंतरि जयंती मनाते चिकित्सक