दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 11 नवम्बर। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने ग्राम दादूपुर गोविंदपुर स्थित सोना विहार व शिव विहार कालोनी में विधायक निधि से निर्मित सड़कों व नालीयों का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक रवि बहादुर ने कहा कि कालोनियों में सड़कें व जल निकासी के लिए नालियां नहीं होने के कारण लोगों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा था। बरसात में कालोनी में कीचड़ और गंदा पानी भर जाता था। लोगों को गंदे पानी के बीच से ही आना जाना पड़ता था। लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक निधि से नालीयों और सड़कों का निर्माण कराया गया है। जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास करना ही उनका लक्ष्य है। विधानसभा का कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहेगा। इस दौरान ज्ञान सिंह सैनी, अशोक कुमार शर्मा, पदम्, मास्टर सचिन, मनोज, राकेश कुमार, सुभाष, अमित, नवीन आदि कालोनीवासी मौजूद रहे और विधायक रवि बहादुर का आभार व्यक्त किया।
फोटो नं.6-सड़कों और नालियों का लोकार्पण करते विधायक रवि बहादुर