दीपक मिश्रा
आज हरिद्वार महानगर कांग्रेस द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर महानगर कांग्रेस कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी व गोष्ठी आयोजित की गई।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने आजादी की लड़ाई में वानर सेना बनाकर अपना अहम योगदान दिया,
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुरली मनोहर और वरिष्ठ नेता ओ.पी चौहान ने कहा कि इंदिरा गांधी ने बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर पब्लिक सेक्टर को मजबूती प्रदान करी व भारत को आर्थिक रूप से मजबूत करने का कार्य किया,
वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और ब्लाॅक अध्यक्ष अमित नौटियाल ने कहा कि इंदिरा गांधी जी ने शिमला समझौते के तहत बांग्लादेश बनाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया,
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप सी.पी.सिंह , पूर्व सभासद अशोक शर्मा, रिषभ वशिष्ठ,शुभम जोशी,अजय गिरि, नितिन यादव,ओम मलिक,बी.एस.तेजियान, सत्यपाल शास्त्री, यशवंत सैनी,वरूण बालियान, सतेंद्र शर्मा, ऐश्वर्य पंत, आकाश कुमार,बिंदेश गुप्ता, राकेश गुप्ता, सोनू शर्मा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।