दीपक मिश्रा
आबकारी आयुक्त के निर्देशो पर हरिद्वार जिले की समस्त देसी विदेशी मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया गया। जिसमें विदेशी मदिरा दुकान रोशनाबाद में बिना होलोग्राम की लगभग 50 पेटी मदिरा पाई गई है,।जिनमे ब्लैक लेबल एबसोल्यूट बोटका, ग्लेनलेविट, बॉम्बे स्फायर आदि है।
जिसे मौके पर सील किया गया और अनुज्ञपि को नोटिस दिया गया। दुकान को अग्रिम आदेशों तक बन्द कराया गया।टीम में आबकारी आयुक्तालय की टीम के साथ निरीक्षक संजय सिंह रावत , सुजात हसन , मनोहर पतियाल रहे।