दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 29 नवम्बर। मेयर अनिता शर्मा ने नारियल फोड़कर वार्ड 37 में इंडियन पब्लिक स्कूल से मंडी का कंुआ तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का उद्धघाटन किया। इस दौरान मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि सभी वार्डो में लगातार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वार्ड 37 कोटरवान के नागरिकों द्वारा लंबे समय से सड़क बनाए जाने की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि सड़क बनने से क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी। सड़क निर्माण शुरू होने पर वार्ड पार्षद मेहरबान खान व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुनील कुमार ने मेयर अनिता शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनसमस्याओं के निराकरण और लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में मेयर निर्णायक भूमिका निभा रही हैं। मेयर के प्रयासों से सड़क निर्माण होने पर लोगों को सहूलियत मिल सकेगी। मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने कहा कि वार्डो की समस्याओं को दूर करना ही प्राथमिकता है। जनता के हितों से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जनसमस्याओं का निराकरण अवश्य किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद मेहरबान खान, इसरार अहमद, शहाबुद्दीन अंसारी, जफर अब्बासी, तहशीन अंसारी, रियाज अंसारी, हाजी इरफान अंसारी, हाजी रफी खान, देवेश गौतम, सुनील कुमार, नोमान अंसारी, उस्मान ठेकेदार, कालू खान, वसीम खान, महबूब खान, चंगेज खान, सलीम खान, हाजी सराफत अंसारी, शाहनवाज खान, मेहराज खान, अय्यूब खान, इस्तखार अंसारी, पाटूखान, डा.अतहर खान, काकू खान, मोहमद रफी खान, अय्यूब अंसारी आदि मौजूद रहे।