दीपक मिश्रा
हरिद्वार-29 नवम्बर खिलाडी का परिश्रम शिक्षण संस्थान के गौरव एवं ख्याति के साथ युवा खिलाडियों के लिए एक पथ प्रदर्शक का काम करता है। समाज मे अन्य खिलाडी इससे प्रेरित होकर आत्म चिन्तन करते हुये अपनी खेल कुशलता को बेहतर करते है। समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 सोमदेव शतान्शु ने कांस्य पदक विजेता गौरव चौधरी के सम्मान समारोह के अवसर पर व्यक्त किये। खिलाडी को प्रशस्ति पत्र एवं टेंªक-सूट, प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित कियज्ञं ज्ञात हो कि गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के बी0ए0 के छात्र गौरव चौधरी ने उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय कुश्ती (ग्रीको-रोमन) इवेन्ट मे भाग लेकर कांस्य पदक हासिल किया। टीम कोच सुनील कुमार एवं मैनेजर कुलदीप रतुडी ने बताया कि पहलवान गौरव चौधरी ने प्रतिद्वंदी चण्डीगढ वि0वि0 के छात्र को 8.-0 से परास्त करके कांस्य पदक हासिल कियज्ञं सम्मान समारोह मे कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार, वित्ताधिकारी प्रो0 देवेन्द्र कुमार गुप्ता, सचिव, क्रीडा परिषद डॉ0 अजय मलिक, डॉ0 शिवकुमार चौहान के साथ टीम कोच सुनील कुमार तथा मैनेजर कुलदीप रतूडी, राजेन्द्र सिळ, अर्जुन सिंह, कुलदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।