दीपक मिश्रा
शिवालिक नगर, नगर पालिका परिषद के प्रथम निर्वाचित बोर्ड का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा एवं सभासद गणों का एक सम्मान समारोह नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी तथा समस्त स्टाफ की तरफ से आयोजित किया गया।
इस सम्मान समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा तथा सभासदों को पुष्पगुच्छ, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि कोरोना के 2 वर्ष, कर शून्यता तथा संसाधनों के अभाव के बावजूद जितना कार्य समस्त स्टाफ व क्षेत्र वासियों के सहयोग से नगर पालिका के प्रथम बोर्ड ने किया, वह ना सिर्फ उल्लेखनीय है, अपितु संतुष्टि प्रदान करने वाला भी हैl
श्री राजीव शर्मा ने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में तीन-तीन राष्ट्रीय व प्रादेशिक पुरस्कार के अलावा, अनेकों सड़कों व पुलियो–पुलों का निर्माण कर क्षेत्र के विकास की एक नई इबारत लिखी गई है।तिराहों –चौराहों के सौंदर्यकरण से अब क्षेत्र की छटा देखते ही बनती है उन्होंने क्षेत्र वासियों, कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहां की जो अपार स्नेह व सम्मान लोगों ने इन पांच सालों में दिया वह उससे कृतज्ञ एवं अभिभूत है। राजीव शर्मा ने कहा कि चुनाव पूर्व प्रशासक काल में भी यशस्वी मुख्यमंत्री मा० पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में विकास कार्यों की यह गंगा अविरल बहती रहेगी। इससे पूर्व वरिष्ठ नागरिक श्री रत्नमनी डोबाल, श्री अविनाश मिश्रा, प्रमोद डोबाल, दीपक नौटियाल,सुभाष चंद, व अन्य सभी ने राजीव शर्मा के कार्यकाल उनके नेतृत्व क्षमता तथा क्षेत्र के विकास के लिए अदभुद समर्पण के लिए राजीव शर्मा की भूरी –भूरी प्रशंसा की तथा कहा कि पूरा क्षेत्र सदैव उनके साथ खड़ा रहेगा तथा नगर पालिका क्षेत्र में परिवर्तन के लिए राजीव शर्मा का आभारी रहेगा।
इस अवसर पर अशोक शर्मा, पवन सैनी, विक्रम पुंडीर, हुकमचंद कौशिक, भानु प्रताप ,प्रदीप चंदेल, संदीप मैथानी ,मुकेश रावत, सुधांशु राय, नितेश सिंह, पंकज पटेल, दिनेश चंद्र ,संजय चौहान, पदम राजपूत, श्रीरामपुरी बी यादव, गजेंद्र सिंह, प्रहलाद कुमार ,पुरुषोत्तम भारती, शोभन दत्त ,प्रेम सिंह नेगी, एसपी भौटियाल ,सोहेल खान ,राजेंद्र तिवारी, विनोद मलिक ,योगेश त्यागी, रविंद्र रौतेला, गौरव रौतेला, सौरभ सक्सेना, अंकुश मलिक ,आर्यन शर्मा, अनिल शर्मा, विक्रम बहल, देव विख्यात भाटी, वेदांत चौहान, अक्षय भट्ट, अक्षय राणा, प्रतिभा भगवान, रितु ठाकुर, निर्मला चीलवाल, रंजीत झा, सपना पंडित, राजेंद्र नेगी, दीपक चौहान, आशीष मारवाड़ी, संदीप त्यागी, राजेश बालियान, विशाल, गौरव गुर्जर, सुरेंद्र पवार, आशीष रस्तोगी, गौरव रस्तोगी, अरुण पंडित, अजय अरोड़ा, मोहित शर्मा, अवधेश राय, सपना शर्मा, बागेश्वरी, मधु शर्मा, साधना राधव, संगीता राणा, शशिभूषण पांडे आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे l