महापरिनिर्वाण दिवस पर नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की

दीपक मिश्रा

 

प्रेसविज्ञप्ति-6-12-2023 आज जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न, महान अर्थशास्त्री, समाजसुधारक, भारत के प्रथम कानून मंत्री, सिंबल ऑफ नॉलेज बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को उनके 67 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि सामाजिक उत्थान एवं जन सेवा हेतु आपके द्वारा किए गए कार्य चिरकाल तक समाज को नई दिशा दे रहे हैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही है नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थानों को पंच तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करके बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि दी है लंदन में अध्ययन के दौरान का निवास स्थान, बाबा साहब की दीक्षाभूमि के नाम से जाने वाला नागपुर का वह स्थान जहां बाबा साहब ने पाँच लाख लोगों के साथ बौद्ध धर्म की दीक्षा ली, चैत्य भूमि के नाम से प्रसिद्ध दादर मुंबई में स्थित उनका स्मारक और दिल्ली परिनिर्वाण स्थल जहां उनका परिनिर्वाण हुआ था और दिल्ली में बाबा साहब अनुसंधान केंद्र आदि सभी महत्वपूर्ण स्थान जो बाबा साहब के जीवन से जुड़े हैं इन सभी को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार ने साबित कर दिया है कि केवल भाजपा सरकार ही दलितों, वंचितों और गरीबों की सच्ची हितैषी सरकार है नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में दलितों, वंचितों और गरीबों को जो सम्मान मिला है उससे दलित नेताओं को भी यह लगने लगा है कि भाजपा ही उन्हें सम्मानजनक स्थान दे सकती है जो उन्हें पिछले साठ सालों में नहीं मिल पाया इसका सबसे बड़ा उदाहरण देश के पूर्व राष्ट्रपति रहे महामहिम रामनाथ कोविंद हैं, इनसे दलित नेताओं को पार्टी में एक मुकाम की उम्मीद दिखाई दे रही है इससे पहले की सरकारों ने दलितों के उत्थान व उनके कल्याण, सम्मान के लिए कोई ठोस पहल नहीं की मोदी सरकार ने दलित एवं गरीबों के लिए दिन रात काम कर रही है।
मोदी सरकार ने दलितों एवं गरीबों के लिए अनेकों योजनाओं को शुरू किया जैसे उज्वला योजना, जन धन योजना ,आयुष्मान भारत योजना ,किसान सम्मान निधि, स्टैंड अप इंडिया ,उद्यम पूंजी योजना आदि अनेकों योजनाओं को चलाकर मोदी सरकार ने साबित कर दिया है कि यही वह तबका है जो देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा है इसके उत्थान के बिना एवं सबको समान अधिकार पर लाए बिना देश का विकास संभव नहीं है उन्होंने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र ही सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है सब का प्रयास आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहकर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर जिला महामंत्री आशु चौधरी, जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, निर्मल सिंह ,रश्मि चौहान, आभा शर्मा, जिला मंत्री रजनी वर्मा, नेत्रपाल चौहान, मोहित वर्मा, डॉ हरीश चौहान, सचिन शर्मा, नकली राम सैनी ,अरुण आर्य, संजय कुमार ,डॉ प्रदीप कुमार, विक्रम भुल्लर, हीरा सिंह बिष्ट, प्रीति गुप्ता, दर्शना सिंह, अरविंद कुमार, सोनिया अरोड़ा मंजू बधवार, अनिमेष शर्मा, मनोज पारलिया, राजवीर कलानिया ,पंकज बागड़ी, सरदार पवन सिंह, तिलक राम सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *