दीपक मिश्रा
हरिद्वार 6 दिसम्बर 2023
अनन्त विभूषित प्रातः स्मरणीय दुर्लभ संत श्री श्री टाट वाले बाबा जी महाराज का 34 वां वार्षिक स्मृति समारोह तृतीय दिवस वेदांत सम्मेलन समपन्न किया गया,जिसमे गुरु वंदना के साथ समस्त भक्तगणों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा महेशी माता गुलरवाला ने दो भजन गुरु जी के चरणों में समर्पित किए।
श्री श्री स्वामी रविदेव शास्त्री जी महाराज जो गरीबदासीय परंपरा का विस्तार कर रहे हैं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भगवान ने अपनी माया रूपी परदे से सब कुछ ढक रखा है , यह माया रूपी परदे को भजन कीर्तन सत्संग के माध्यम से ही सदगुरु देव महाराज इसे हटाकर आत्म तत्व का दर्शन कराने का कार्य करते हैं।साधक को एकांत में रहकर साधना करनी चाहिए।
महापुरुष अपनी मस्ती में विचरण कर आत्मस्वरुप में विलीन रहते है ऐसे महापुरुष का दर्शन मात्र से जीव की दशा और दिशा दोनो बदल जाती हैं। ऐसे विलक्षण संत श्री श्री टाट वाले बाबा जी महाराज थे।
श्री टाट वाले बाबा जी के परम भक्त हरिहरानंद परमार्थ निकेतन ऋषिकेश ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए कहा कि हरी शरणम् हरी शरणम् । गुरु के वचनों को धारणकर उनको अपने जीवन में ना उतारना सांसारिक बंधनों से मुक्त ना होने का एक प्रमुख कारण है।
महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरिचेतनानंद जी महाराज ने श्री टाट वाले बाबा जी महाराज के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए कहा कि
मैं तेरी पतंग, हवा में उड़दी जावा मैं।
तू डोर मेरी छड्डी ना,नही तो कट्टी जावांगी
महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद जी ने एक वृतांत सुनाया की दीर्घ काल तक संत के श्री चरण में रहने का जिस जीव को अवसर मिल जाता है वह स्वयं ही आनंद रूप होकर उस आत्म तत्व में स्थित हो जाता है ।सत्संग सुनने से मल का नाश हो जाता है राम मंदिर का भव्य मंदिर बनने के बारे में श्री टाट वाले बाबा जी महाराज ने आज से चालीस वर्ष पूर्व ही कह दिया था कि अयोध्या में राम जी का भव्य मन्दिर बनेगा। ऐसे महापुरुष विलक्षण प्रतिभा के दुर्लभ संत थे श्री टाट वाले बाबा जी महाराज।
परम पूज्य स्वामी श्रीमोहनानंद जी महाराज साधना सदन के परमाध्यक्ष ने श्री टाट वाले बाबा जी महाराज के श्री चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि भगवान ने कोई भेद नहीं किया है यह भेदभाव की भावना हम स्वयं उत्पन्न करते हैं । स्वार्थ प्रवृत्ति एवं मोह प्रवृत्ति मनुष्यों में पायी जाती है इसका अर्थ है कि मनुष्यों में दोष प्रवृत्ति अधिक है जबकि पशुओं में केवल मोह प्रवृत्ति पायी जाती है।
श्री रामनिवास धाम के परमाध्यक्ष स्वामी दिनेश दास महाराज ने श्री गुरु महाराज के श्री चरणों में अपने श्रद्धा सुमन भजन की प्रस्तुति के रूप में दी ,और कहा कि दुखिया ना कोई होवे सृष्टि में प्राणधारी ।हाथ जोड़ विनती करूं ,मेरे सदगुरु देव महान।
पूज्य स्वामी कमलेशानंद महाराज ने श्री गुरु महाराज के चरणों में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि गुरु के चरणों में समर्पित होकर दर्शन मात्र ही संसार से मुक्त होने का साधन बन जाता है।श्रद्धा और विश्वास के अनुरूप साधक की झोली सदगुरु स्वयं भर देते हैं।
यह शरीर पांच तत्व से बना है
शरणागत भाव से साधु सत्संग हरी भजन
.दया धर्म और उपकार।
वेदांत सम्मेलन का सफल संचालन एस एम जे एन पी जी कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ सुनील कुमार बत्रा एवं संजय बत्रा ने किया ।
परम पूज्य स्वामी डॉक्टर हरिहरानंद महाराज गरीबदासिय परंपरा के परमाध्यक्ष ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पण करते हुए कहा कि श्री टाट वाले बाबा जी महाराज का समाधि स्थल उनकी तपोस्थली है,यहां आने वाला साधक केवल दर्शन मात्र से सब व्याधियों से निजात पा लेता है। वैराग्य का अर्थ है सब कुछ आपके सामने होने पर भी उसमे कोई भी आसक्ति ना हो । साधन कई हो सकते हैं लेकिन साध्य केवल ईष्ट मात्र हैं।गुरु के प्रति अपने आप को समर्पित करना ही परमात्मा के द्वार तक जाने का रास्ता है।जो जीव अपने मन पर नियंत्रण कर लेता है वह सब बंधनों से मुक्त हो जाता है
गुरु चरणानुरागी समिति के नेतृत्व में अध्यक्षा रचना मिश्रा, कर्नल सुनील , विजय शर्मा, सुरेन्द्र वोहरा, दीपक भारती, श्री मती मधु गौर, सुनील सोनेजा, गुलरवाले उदित गोयल, सुनीता गोयल कौशल्या सोनेजा, शारदा खिल्लन, वाले से माता स्वामी जगदीश जी महाराज के अनुयायी एवं शिष्या महेशी बहन, कृष्णमयी माता, स्वामी रामचंद्र ,लेखराज, रमा वोहरा, अश्वनी गौर, लव गौर,कमला कालरा, उमा गुलाटी, नेहा बत्रा, रजत तनेजा,ईशवर चन्द्र तनेजा, स्वामी हरिहरानंद भक्त के द्वारा कार्यक्रम को संयोजन किया गया