यूपी के रहने वाले युवक ने एक लड़की से हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। इंस्टाग्राम पर लड़की से दोस्ती करने के बाद रेप और न्यूड फोटो खींच ब्लैकमेल का सफर शुरू हो गया था। पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद भी मन नहीं भरा तो उसने यह शर्मनाक हरकत कर डाली।
पीड़िता का रेप करने के बाद आरोपी युवक ने लड़की की न्यूड फोटो खींच लिए थे। पीड़िता का आरोप है कि बेशर्मी की हरकत करते हुए आरोपी ने उसकी न्यूड फोटोज उसके मंगेतर को भेज दी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। पैथोलॉजी सेंटर की लैब टेक्नीशियन ने सोशल मीडिया पर दोस्त बने युवक पर ब्लैकमेल कर रेप के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया।
पीड़िता का बीते चार जून को किसी युवक से रिश्ता हुआ। आरोपी ने मंगेतर को पीड़िता की न्यूड फोटो भेज दी। इससे रिश्ता टूट गया। शहर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि युवती की तहरीर पर मयंक रंजन निवासी ब्लॉक-डी सेक्टर-51 नोएडा, यूपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।