भाजयुमो की जिला कार्यकारिणी की बैठक में युवाओं की सहभागिता राजनीति में बढ़ाने पर दिया जोर

दीपक मिश्रा 

 

युवा होंगे सक्रिय तभी सफल होगा मिशन—2024, युवाओं को अधिकाधिक जोड़ें
— भाजयुमो की जिला कार्यकारिणी की बैठक में युवाओं की सहभागिता राजनीति में बढ़ाने पर दिया जोर
हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की ओर से आयोजित जिला कार्यकारिणी और मंडल शक्तिकरण अभियान के तहत वन बूथ 24 यूथ, युवाओं की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने एवं सुनिश्चित करने, बूथ शक्तिकरण पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने युवाओं को मिशन—2024 फतह करने के लिए जुटने को आह्वान किया।
रविवार को जगजीतपुर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर युवा मोर्चा जिला कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं नगर विधायक मदन कौशिक और जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने किया। इस मौके पर नगर विधायक मदन कौशिक ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं को घर—घर जाकर, खासकर अंतिम घर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में अपनी सहभागिता करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जब युवा सक्रिय होगा तभी मिशन—2024 सफल कर सकेंगे।
विधायक आदेश चौहान ने भाजपा के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए युवाओं से सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि पार्टी के संघर्षशील नेताओं के बारे में सभी को जानकारी होना जरूरी है।
पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि युवाओं को अपना जनसंपर्क बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए।
सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने ऑडियो कॉल के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के मिशन को विस्तार से बताया।
जिलाध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने कहा कहा कि जिला कार्यकारिणी की भांति मंडलों की कार्यसमिति करते हुए युवाओं की अधिक से अधिक सहभागिता कराएं, ताकि पार्टी से नए युवा और परिवार जुड़ सकें। संचालन करते हुए जिला महामंत्री अभिनव चौहान ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष रावत, जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष दिव्य राणा, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, अभिनव चौहान, दीपांशु शर्मा, संदीप प्रधान, रोहन सहगल, लव शर्मा, शुभम मैंडोला, नवजोत वालिया, लेखराज, छोटू जयंत, अमन चौहान, निखलेश चौहान, मनोज कुमार, मंडल अध्यक्ष गोपी चौहान, शिवम चौहान, सुमित चौधरी, तुषांक भट्ट, अंकुश भाटिया, कपिल बालियान आदि शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *