दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 13 दिसम्बर। थाना सिडकुल पुलिस ने एक व्यक्ति को तमंचे और कारतूस समेत गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने इंद्रलोक कालोनी जाने वाले तिराहे पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 315 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम दानिश पुत्र मुजफ्फर निवासी घोड़ेवाला थाना बहादराबाद बताया। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना बहादराबाद, कोतवाली गंगनहर एवं कोतवाली मंगलौर मेें कई गंभीर धाराओं में मुकद्मे दर्ज हैं। पुलिस टीम में एसआई संदीप चैहान, अपर उपनिरीक्षक सुभाष रावत, हेडकांस्टेबल संजय तोमर व कांस्टेबल अनिल कण्डारी शामिल रहे।