दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 29 दिसम्बर। थाना कनखल पुलिस ने चोरी की बाइक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कृष्णा नगर कनखल निवासी मनीष सचदेवा ने बाइक चोरी का मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नकुल शर्मा पुत्र संजय कुमार शर्मा निवासी पी.ब्लॉक गली नंबर 1 संदेश नगर, कनखल व आकाश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी फेस 8 सुमन नगर रानीपुर को श्रीयंत्र मंदिर से बैरागी कैंप जाने वाले रास्ते चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक राकेश गुरूंग, कांस्टेबल अरविन्द नौटियाल व संजू सैनी शामिल रहे।