दीपक मिश्रा
श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारी द्वारा निर्धन बेसहारा सड़कों पर जीवन यापन कर रहे लोगों को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किया इस दौरान अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि कड़ाके की ठंड हो रही है सड़कों के किनारे झुग्गी झोपड़ी में निवास कर रहे परिवारों को ठंड से बचाने के उद्देश्य के लिए कंबल वितरित किए गए हैं निर्धन परिवारों के उत्थान में मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए अशोक अग्रवाल ने कहा कि लगातार वैश्य समाज सेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान कर रहा है सर्दी से बचाने के लिए गर्म कपड़े भी दिए गए हैं निराश्रितों की मदद के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे सर्दी लगातार बढ़ रही है निर्धन परिवारों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है विनीत अग्रवाल एवं माध्यमिक मित्तल ने कहा कि वैसे समाज लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रिण भूमिका निभा रहा है मनुष्य कल्याण में सहयोग करना चाहिए सड़कों एवं झुग्गी झोपड़ियां में निवास कर रहे परिवारों की मदद करना जरूरी है सेवा के कार्यों से ही सामाजिक संस्थाओं की पहचान होती है सर्दी को देखते हुए निरंतर गर्म कपड़े एवं कंबल वितरित कार्यक्रम जारी रहेगा इस दौरान नीतिश गुप्ता अंशुल गुप्ता महावीर मित्तल आदि ने सहयोग प्रदान किया