दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 15 जनवरी। थाना सिडकुल पुलिस ने बाइक से स्मैक की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा केविन केयर तिराहा से गिरफ्तार किए गए अनुज कुमार उर्फ काली पुत्र सतीश कुमार निवासी मो.बड़तला नागल सोती जिला बिजनौर उ.प्र. व ज्ञानदीप पुत्र मुकेश कुमार निवासी शनिदेव मन्दिर के पास रोशनाबाद के कब्जे से 11.70 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज करने के साथ तस्करी में प्रयुक्त का भी जब्त कर लिया है। पुलिस टीम में एसआई देवेंद्र चैहान, कांस्टेबल मनीष, वीरेंद्र चैहान शामिल रहे।