संतो का एक जत्था भगवान राम के गर्भ गृह की प्राण प्रतिष्ठा के होने वाले आयोजन मे शामिल होने के लिए रवाना

दीपक मिश्रा

आज प्राचीन अवधूत मण्डल आश्रम से महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश के नेतृत्व मे संतो का एक जत्था भगवान राम के गर्भ गृह की प्राण प्रतिष्ठा के होने वाले आयोजन मे शामिल होने के लिए रवाना हुआ
संतों का सामाजिक राजनेतिक और कई संगठनो ने स्वागत किया

इस अवसर पर संबोधित करते हुए महामण्डलेश्वर स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश ने कहा की पाच सौ वर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद ये एतिहासिक दिन आ रहा है बाईस जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है और जो लोग या संत इसका विरोध कर रहे है ये वो ही है जिन्होंने भगवान राम के मन्दिर का विरोध किया है और अब जब भगवान टेंट से अपने भव्य और दिव्य मंदिर मे विराजमान होने जा रहे है तो इनको पीड़ा हो रही है कई माताओ की कोख ख़ाली हो गई कितनो के माँग का सिन्दूर उजड़ गया कितनी बहनो के भाई चले गए इतने बड़े बड़े त्याग और तपस्या के बाद ये दिन आया है सब को इसका स्वागत करना चाहिय

इस अवसर पर सम्बोधन करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री अजय आर्य ने कहा की विहीप और देश के अनेक लोगो ने अपने प्राणो की आहुति दी है तब जा कर भगवान को अपना घर मिला है और देश और धर्म विरोधी लोग आज राम मन्दिर का विरोध कर रहे है देश की जनता और भगवान इनको कभी माफ़ नही करेंगे उन्होंने कहा की पूज्य संतों के आशीर्वाद और तपस्या से ही ये सपना पूरा हुआ है

इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय व्यापार मण्डल संजीव चौधरी ने कहा की राम जन्मभूमि आंदोलन मे अनेक कार सेवको का बलिदान हुआ है और आज जो हमारे संत है इनके महान तप से ही आज भगवान अपने घर विराजमान होने जा रहे है स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश ख़ुद उस समय प्रचारक के रूप में कार्य करते हुए इस महान आंदोलन में शामिल रहे है ऐसे ही अनेक संतो और देश की वीरो ने अपना सब समर्पण किया तब जा कर ये भव्य और दिव्य मन्दिर बनने का सपना पूरा हुआ है

यात्रा मे अनेक संत जिसमे प्रमुखता से बड़ा अखाड़ा से गोविन्द दास राघवेंद्र दास प्रेमानन्द जयेन्द्र मुनि वरुण यति महामण्डलेश्वर मैत्री गिरी व साध्वी गंगा दास आदि अनेक संत शामिल रहे

स्वागत करने वालो मे पूर्व विधायक संजय गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश प्रमुख सेवा विभाग विहीप अनिल भारतीय प्रदेश प्रवक्ता भाजपा सुनीता विद्यार्थी सचिन चहल अरविन्द कुमार पुष्पेंद्र गुप्ता व संजीव कुमार आदि अनेक लोग उपस्तिथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *