रामायण पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया

दीपक मिश्रा

 

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर शिव हनुमान मंदिर सेक्टर 4 में नगर पालिका शिवालिक नगर के प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा 21 व 22 जनवरी को अखण्ड रामायण पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया गया। 21 जनवरी को सुबह पूजन पाठ कर अखण्ड पाठ शुरू किया। श्याम के समय भजन संध्या और आरती में कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल व जिलाध्यक्ष संदीप गोयल व अनेक रामभक्तो ने भजनों का आनंद लिया। २२ जनवरी को सुबह पूजन ,पाठ , हवन कर प्रभु जी को भोग लगाया गया और सभी के द्वारा अयोध्या से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लाइव देखा गया और उसके उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया।
कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि 500 वर्षों के लम्बे संघर्ष व अनेक रामभक्तो के बलिदानों के बाद इस भव्य व दिव्य महोत्सव के हम सब साक्षी बनकर अत्यंत प्रफुल्लित व हर्षित है और इस दिन पूरे देश में रामभक्ति वातावरण बना हुआ है और भव्यता के साथ हम सभी इस दिन को मना रहे हैं।
नगर पालिका शिवालिक नगर के प्रथम अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि आज इस दिन को हम सभी मिलकर दीपावली त्यौहार के रूप में मना रहे। और यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि हमारे प्रभु श्री राम अयोध्या में विराजमान हो रहे। हम सभी इसके साक्षी बन रहे हैं। चारों ओर राम भक्ति वातावरण में शोभा यात्रा निकाली जा रही है घरों को सजाया गया है उन्होंने सभी से भावी पीढ़ी को इस संघर्ष और प्रभु राम के जीवन से परिचित कराने के लिए उन्हें इसके विषय में अवगत कराने कि अपील भी की।
जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि आज पूरे देश में भव्य और दिव्य रूप से दीपावली मनाई जा रही है पूरे क्षेत्र में साज सज्जा की गई है और सभी लोग मिल जुलकर भगवान राम की भक्ति में लीन हैं और एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे हैं। जगह जगह अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद अजेय,देवेश वशिष्ठ, भाजपा मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी,मुदित शर्मा, शांतनु शर्मा ,अंशुल शर्मा, अवधेश राय, वेदांत चौहान, गौरव गुर्जर ,जोगिंदर पवार केशव चौहान ,सुधांशु राय, दीपक नौटियाल, अशोक शर्मा, रितेश गॉड, गजेंद्र सिंह प्रमोद डोभाल ,गौरव रौतेला ,विशाल पवार, मोहित शर्मा, हरिओम चौहान ,राजेश बालियान, विशाल पवार ,दीपक कुमार, रीना तोमर, रितु ठाकुर, रंजीत झा, सोनिया गौड, मनीष त्यागी, बागेश्वरी ,निर्मला चीलवाल, हिमांशु अहलावत, एस पी बोढियाल, नीतिन सिंह, मोनिका,केशव चौहान , मुकुंद कुमार झा ,अखिलेश कुशवाहा, पंडित आशीष उनियाल, पंडित मंत्री प्रसाद शैवाल, मधु शर्मा, दीपक कुमार, गजेन्द्र, जितेन्द्र कुमार राय, शोभन दत्ता व अनेक रामभक्त उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *