दीपक मिश्रा
आज इ एम ए के चिकित्सकों ने कैम्प कार्यालय बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिकल साइंस एंड कैंसर रिसर्च हास्पिटल अलीपुर बहादराबाद में श्री राम जी की अयोध्या में की गई प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें श्री राम की अखंड जोत प्रज्वलित की गई । प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न होने पर मिष्ठान रुपी प्रसाद का वितरण सायं तक किया गया। डॉ के पी एस चौहान ने बताया कि आज सायं को इंस्टीट्यूट में एक हजार एक सौ दीप जलाकर तथा आतिश बाजी कर प्रसन्नता व्यक्त की जाएगी। इस अवसर पर बी बी कुमार, हरबंश सिंह, काकू शर्मा, रूद्राक्षी, ऋचा आर्य, गुलाम साबिर आदि उपस्थित रहे।