भारत शीघ्र ही हिंदू राष्ट्र के रूप में विश्व गुरू की पदवी पर आसीन होगा -स्वामी कैलाशानंद गिरी

दीपक मिश्रा

हरिद्वार, 25 जनवरी। हरिद्वार आए हरियाणा के विधायक बलवंत सिंह ने श्री दक्षिण काली मंदिर में माई की पूजा अर्चना की और निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने विधायक बलवंत सिंह को माई की चुनरी और नारियल भेंटकर आशीर्वाद दिया। स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने कहा कि भगवान राम लला के दिव्य और भव्य मंदिर में विराजमान होने से भारत की गौरवशाली संस्कृति का पुनुरूत्थान हुआ है। जिसका पूरे विश्व पर सकारात्मक प्रभाव होगा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से समाज में एकता और समरसता की भावना बढ़ी है। समाज एकजुट हुआ हैं जिससे भारत के हिंदू राष्ट्र बनने और विश्व गुरू की पदवी पर आसीन होने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत शीघ्र ही अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत के बूते पूरे विश्व का मार्गदर्शन करेगा। जिससे दुनिया में शांति, सौहाद और तरक्की का वातावरण बनेगा। विधायक बलवंत सिंह ने कहा कि स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज दिव्य संत हैं और संत महापुरूषों के सानिध्य में प्राप्त ज्ञान और मार्गदर्शन से ही सफलता का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि कुंभनगरी हरिद्वार के संतों द्वारा प्रसारित आध्यात्मिक संदेशों से पूरी दुनिया के लोग सनातन धर्म संस्कृति को अपना रहे हैं। इस अवसर पर स्वामी अवंतिकानंद ब्रह्मचारी, बाल मुकुंदानंद ब्रह्मचारी, आचार्य प्रमोद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *