दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 24 मई। शिव शक्ति सेवा समिति की और7 से सिडकुल स्थित होटल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने किया। सीएमओ मनीष दत्त ने भी रक्तदान शिविर का जायजा लिया। रक्तदाताओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए विधायक आदेश चौहान ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में शिव शक्ति सेवा समिति का अनुकरणीय योगदान है। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के प्राणों की रक्षा करता है। इससे बढ़कर कोई अन्य पुण्य कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने सभी से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। इसलिए समय-समय पर रक्तदान अवश्य करें। समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि मां गंगा ब्लड बैंक, जीवन ज्योति ब्लड बैंक, हरिद्वार तथा एम्स ऋषिकेश की टीम के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 402 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। देवेंद्र शर्मा ने कहा कि समिति लगातार सामाजिक गतिविधियों को संचालित कर रही है। बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। जिससे रक्त कोष की कमी को दूर किया जा सकता है। रक्तदान के प्रति लोगों में जागरूकता होनी चाहिए। रक्तदान करने से शरीर में नए रक्त का संचार होता है। शरीर की बीमारियां दूर भागती है। रक्तदान के प्रति लोगों में भ्रांतियां बनी रहती है। उनको दूर करने की आवश्यकता है। देवेंद्र शर्मा ने कहा कि समिति लगातार समाज उत्थान में योगदान दे रही है। समिति के सदस्यों का उद्देश्य समाज सेवा करना है। निस्वार्थ सेवा भाव से ही समाज उत्थान में योगदान दिया जा सकता है। उन्होंने शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्त दाताओं का आभार प्रकट किया और आगे भी निरंतर रक्तदान शिविर आयोजित करने की बात कही। समिति ब्लड डोनेशन कैंप प्रभारी ममता सेंगर ने बताया कि समिति 2014 से लगातार समाज हित में कार्य कर रही है। प्रत्येक वर्ष तीन रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। रक्त की कमी से किसी को परेशानी ना हो। यही समिति का उद्देश्य है। इस दौरान समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, संदीप श्रीवास्तव, राजेश पब्बन, राजेश सैनी, मुकेश शर्मा, रोहित भाटिया, रंजीत टिबरीवाल, पवन अग्रवाल, दिनेश सिंह, वीरेंद्र सिंह, महिंद्र आहूजा, मोहन झा आदि उपस्थित रहे।