भारत विकास परिषद, शाखा भेल, का दायित्व ग्रहण समारोह

 

 

दीपक मिश्रा

 

*भारत विकास परिषद, भेल शाखा, ज्वालापुर ने अपना दायित्व ग्रहण समारोह धूमधाम से मनाया, मुख्य अतिथि श्री नीरज शर्मा, जिला वन अधिकारी ने परिषद के नाम के अनुरूप* *भारत के विकास* *को ही सब क्रिया कलापों का मुख्य उद्देश्य बताया।*

भारत विकास परिषद भेल शाखा ज्वालापुर ने अपना अधिष्ठापन समारोह मधुबन होटल में बड़ी धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलन द्वारा किया।

सर्वप्रथम *निवर्तमान अध्यक्ष वैद्य श्री एमआर शर्मा जी* ने सभी सदस्यों का पूर्व वर्ष के कार्यक्रमों में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। इसके पश्चात सत्र 2021- 22 एवं 22- 23, 2 वर्षों से लगातार सचिव रहे *श्री राजकुमार शर्मा जी* ने सचिव की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि परिषद के उद्देश्यों के अनुरूप पिछले वर्षों में सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए, *जिनमें मुख्य रूप से दो अधिष्ठापन समारोह, होली मिलन, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, कंबल वितरण, वृक्षारोपण, तीज का कार्यक्रम, गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर झण्डा रोहन, दो योग शिविर* आदि रहें। उन्होंने सभी सदस्यों एवं उनके परिवार जनों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
इसके पश्चात अधिष्ठापन अधिकारी एवं प्रांतीय सचिव *श्रीमती मनीषा सिंघल जी द्वारा वर्ष 2023- 24 के लिए मनोनीत दायित्व धारियों, नए सदस्यों एवं नए कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई* एवं नए सत्र के लिए शुभकामनाएं दी गई। साथ ही श्रीमती सिंगल द्वारा नए सत्र में किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम के *अध्यक्ष एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री ब्रज प्रकाश गुप्ता जी* ने अपने संबोधन में सूचित किया की *उत्तराखंड प्रांत में परिषद द्वारा एक चैरिटेबल हॉस्पिटल का निर्माण शीघ्र सेलाकुई में किया जाना प्रस्तावित है जिसके लिए एक दान दाता द्वारा भूमि उपलब्ध कराई गई है*। उन्होंने सभी का आवाहन किया कि आगे बढ़कर अपना सहयोग प्रदान करें। उन्होंने बताया की इस वर्ष *भारत को जानो प्रतियोगिता* में छात्रों की संख्या 15000 का लक्ष्य है। प्रांतीय स्तर पर शाखाओं की संख्या भी 23 से बढ़ाकर 30 करनी है। सदस्य संख्या का भी लक्ष्य इस बार 1000 रखा गया है। इस वर्ष *क्षेत्रीय अधिवेशन को संपन्न कराने का का दायित्व भेल ज्वालापुर शाखा को दिया गया है* यह अधिवेशन बड़े ही भव्य स्तर पर किया जाना प्रस्तावित है।
*मुख्य अतिथि श्री नीरज शर्मा जी, जिला वन अधिकारी* ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद अपने नाम के अनुरूप ही *भारत के विकास के लिए संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा एवं समर्पण की भावना से विभिन्न कार्य कर रही है* जिसमें सभी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। उन्होंने अपने सहयोग का भी पुरा आश्वासन दिया।
*नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अनिल कुमार बवेजा जी* ने नए सत्र में किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी, जैसे ब्लड डोनेशन कैंप, भारत को जानो प्रतियोगिता, कंबल वितरण, गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, अन्य विभिन्न तीज त्योहारों पर किए जाने वाले कार्यक्रम के बारे में उन्होंने विस्तार से सबको जानकारी उपलब्ध कराई और सबसे इन परिषद के कार्यों में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम अच्छा करें इससे फर्क नहीं पड़ता, हम किसी का अच्छा करें इससे फर्क पड़ता है। अंत में *नवनियुक्त सचिव श्री विनोद कुमार गुप्ता जी* ने सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद किया और परिषद के उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करने की वचनबद्धता दोहराई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से *महिला संयोजिका श्रीमती पुष्पा शर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष श्री राजन भारद्वाज, नए कोषाध्यक्ष श्री के सी शर्मा, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्री आदर्श पाल सिंह तोमर एवं श्री राजकुमार चौहान, संरक्षक श्री विजय सेठी, पूर्व अध्यक्ष एवं जाने माने समाज सेवी श्री जगदीश लाल पाहवा, श्री श्रीराम गुप्ता, श्री एस एस राणा, श्री गजेंद्र रतूड़ी, श्री भागीरथ पाहवा, श्री जसपाल खिल्लन, श्री डॉ अशोक पालीवाल, श्री राकेश अग्रवाल, नए सदस्य श्री शक्ति वर्धन आदि* एवं उनके परिजनों और बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन *पूर्व अध्यक्ष श्री नरेश जैनर जी* ने अपनी ओजस्वी वाणी एवं अनोखे अंदाज से बड़ा ही गरिमा पूर्ण ढंग से सफ़लता पूर्वक किया। उन्होंने बीच-बीच में अपनी शेरो शायरी से कार्यक्रम को बड़ा ही रोचक और आनंददायक बना दिया।
*राष्ट्रगीत* के साथ कार्यक्रम की का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *