दीपक मिश्रा
सामुदायिक केंद्र प्रबंधन समिति शिवालिक नगर (रजिस्टर्ड) की आम सभा की एक बैठक आज दिनांक 25 जून 2023 को शिवालिक नगर स्थित सामुदायिक केंद्र फेस 3 में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से समिति के नई कार्यकारिणी के चुनाव पर चर्चा हुई। लिए गए निर्णय के अनुसार समिति रजिस्ट्रेशन नवीनीकरण के पश्चात शीघ्र ही नवीन कार्यकारिणी का चुनाव कराया जाएगा। आम सभा में समिति के कोषाध्यक्ष द्वारा आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। कोरम पूरा न होने के कारण आम सभा की अगली बैठक आगामी 30 जून 2023 शुक्रवार को शाम 5:00 बजे से शिवालिक नगर स्थित सामुदायिक केंद्र फेस 3 में पुनः आयोजित होगी। समिति के आम सभा की बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मनीष सचान द्वारा की गई। बैठक का संचालन समिति के सचिव देवेंद्र सिंह चौहान द्वारा किया गया। आम सभा में बड़ी संख्या में सदस्यों ने अपने विचार साझा किए और एक स्वर में सामुदायिक केंद्र के उत्थान के लिए कार्य करने की बात कही।