दीपक मिश्रा
उत्तर क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय क्रिकेट चैम्पियनशिप मे भाग ले रही गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम सेमी-फाईनल मे पहुॅच गई। 29 जनवरी को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा सुन्दरनगर जिला मण्डी मे आयोजित क्रिकेट चैम्पियनशिप मे गुरुकुल कांगडी की टीम ने अपने पूल मे अन्य विश्वविद्यालयों की टीमों को परास्त करके सेमीफाईनल मे जगह बनाई। टीम के साथ कोच के रूप मे गए अश्वनी कुमार ने बताया कि टीम के खिलाडियों का बेहतर प्रदर्शन इस चैम्पियनशिप मे देखने को मिला है। सचिव क्रीडा परिषद डाॅ0 अजय मलिक ने बताया कि मौसम की प्रतिकूलता के चलते टीम को लम्बे समय तक चैम्पियनशिप के लिए सुन्दरनगर, मण्डी रूकना पडा लेकिन खिलाडियों ने स्वयं को सिद्व करके यह उपलब्धि प्राप्त की है। डाॅ0 मलिक ने टीम की इस उपलब्धि पर चयन समिति को भी बधाई दी। चयन समिति के अध्यक्ष प्रो0 कर्मजीत भाटिया ने खिलाडियों के हौसले एवं प्रदर्शन पर पूरी टीम एवं कोच-मैनेजर को बधाई दी। टीम की इस उपलब्धि पर डाॅ0 नितिन काम्बोज, डाॅ0 अजेन्द्र कुमार, डाॅ0 धर्मेन्द्र बालियान, डाॅ0 शिवकुमार चैहान, कोच दुष्यन्त सिंह राणा को बधाई दी है। टीम कोच अश्वनी कुमार ने बताया कि टीम का पहला सेमी-फाईनल मेजबान हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय तथा गुरुकुल कांगडी के बीच खेला जायेगा। टीम की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो0 सामदेव शतान्शु, कुलसचिव प्रो0 सुनील कुमार, वित्ताधिकारी प्रो0 देवेन्द्र गुप्ता, प्रो0 अम्बुज शर्मा, प्रो0 विवेक गुप्ता, प्रो0 सुरेन्द्र कुमार आदि ने भी अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।
चैम्पिशिप मे भाग ले रही गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम