दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 22 फरवरी। रानीपुर कोतवाली ने स्मैक समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रेग्यूलेटर पुल से गिरफ्तार किए गए आरोपी अजीम पुत्र मुशरफ निवासी ग्राम दादूपुर गोविन्दपुर के कब्जे से 10.28 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी विजय सिंह, एसएसआई नितिन चैहान, एसआई मनोज नौटियाल, कांस्टेबल गंभीर व अजय शामिल रहे।