गुरु रविदास लीला समिति का 65 व वार्षिकोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया

दीपक मिश्रा 

गुरु रविदास लीला समिति मौ.कडच्छ ज्वालापुर हरिद्वार के 65 वां वार्षिकोत्सव समारोह रंग मंच पर स्थानीय कलाकारो द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है।
संत शिरोमणि भगवान रविदास जी के जन्म उत्सव के शुभ अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक जी नगर विधायक हरिद्वार भगवान रविदास जी कार्यक्रम पर पहुंचकर संत शिरोमणि भगवान रविदास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया संत रविदास जी को फूल माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर मदन कौशिक जी ने कहा संत रविदास जी एक महान सच्चे संत थे उन्होंने कभी भी अपने धर्म को नहीं त्यागा संत ऐसे थे हमारे संत रविदास जिनकी भक्ति के सामने बड़े से बड़े राजा महाराजा नस्तमस्तक हुए हैं इस अवसर पर मदन कोशिक ने बताया संत रविदास जी ने छोटे कुल में जन्म लेकर के उस समय की सबसे बड़ी जाति प्रथा को तोड़ा और समाज में एक समानता का संदेश दिया भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे। उन्होंने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ-साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया। संत रविदास जी ने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाए।
आओ हम सभी गुरु महाराज जी के बताए हुए रास्ते पर चले और भगवान रविदास जी का हम सभी आशीर्वाद प्राप्त करें
संत रविदास जी की जयंती के अवसर पर कई भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ समस्त क्षेत्र वासियों ने जगह-जगह भंडारा का अभी आयोजन किया
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉ.हर्ष कुमार दौलत ब्लाक प्रमुख लक्सर हरिद्वार द्वारा श्री गुरु रविदास लीला के 65वें वार्षिकोत्सव समारोह का फीता काटकर शुभारंभ उद्घाटन किया गया,श्री गुरु रविदास लीला समिति के समस्त सदस्यो एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियो ने विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ.हर्ष कुमार दौलत ने कहा कि संत रविदास का जन्म वाराणसी के पास के एक गांव में हुआ था। रविदास जयंती के दिन संत रविदास जी की पूजा की जाती है, शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं और भजन कीर्तन कर उनको याद किया जाता है। उन्हें संत रविदास, गुरु रविदास, रैदास और रोहिदास जैसे कई नामों से जाना जाता है। संत रविदास बेहद धार्मिक स्वभाव के थे। वे

श्री गुरु रविदास लीला समिति के संयोजक रवि प्रकाश ने कहा कि संत रविदास जी अपना अधिकांश समय भगवान की पूजा में लगाते थे और धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए, उन्होंने एक संत का दर्जा प्राप्त किया। ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ रविदास जी का ये दोहा आज भी प्रसिद्ध है। रविदास जी का कहना था कि शुद्ध मन और निष्ठा के साथ किए काम का हमेशा अच्छा परिणाम मिलता है।

श्री गुरु रविदास लीला समिति के अध्यक्ष श्यामल प्रधान ने कहा कि गुरु रविदास संत एक महान कवि होने के साथ-साथ समाज सुधारक भी थे। उन्होंने अपने जीवन काल में समाज में फैली कई बुराईयों और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने समाज की उन्नति के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान भी दिए हैं जो सराहनीय हैं।

श्री गुरु रविदास लीला समिति रजि. के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रवि प्रकाश संयोजक,अशोक हरदयाल सह संयोजक, अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य उत्तराखंड सरकार श्यामल प्रधान अध्यक्ष गुरु रविदास लीला समिति,,शिव पाल रवि उपाध्यक्ष,योगेंद्र पाल रवि महामंत्री,राजन कुमार कोषाध्यक्ष, अरविन्द नौटियाल उप कोषाध्यक्ष,किरण पाल आडीटर,
तीर्थ पाल रवि,अशोक कुमार, देवानंद,डेविड मुखिया,ब्रजेश कुमार,विजय पाल सिंह,मेहरचंद, विजयपाल,अजय मुखिया ,रक्षक लाम्बा,विनोद कुमार,गोपाल सिंह,योगेश कुमार,पवन दबौड़िए ,दीपांशु,अभिषेक कुमार,अमर दीप,संदीप, महीपाल सतीश कुमार, नवीन कुमार आदि सैकड़ो महिलाए पुरूष बच्चे उपस्थित हुए और पुण्य के भागी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *