दीपक मिश्रा
आज शिवमूर्ति व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष चंद के साथ सभी व्यापारी नगर कोतवाल साहब से मिले और बस स्टेंड से शुरू होकर शिवमूर्ति चौक तक हो रही वैस्यवर्ती के खिलाफ एक ज्ञापन दिया और कोतवाल साहब ने आश्वाशन दिया की इस गलत कार्य को बंद करवा जायेगा इस मौके पर सुभाष चंद, राजू मनोचा, जोनी अरोड़ा,जुगल अरोड़ा, गुलशन अरोड़ा दीपक दुआ अशोक चड्ढा मुकेश मनोचा,कमल पाहवा आदि व्यापारी साथी उपस्थित रहे