दीपक मिश्रा
फोटो प्रेस विज्ञप्ति
कुंती नमन कॉलेज में खेलकूद सप्ताह के तृतीय दिवस में बीकॉम ऑनर्स एवं बी.सी.ए, बी.ए ,योग के छात्र-छात्राओं ने अन्ताक्षरी एवं कैरम गेम्स में कुणाल, यश, निष्ठा, श्रेया ,प्रिया, ईशा, कुमकुम, श्रेयांशी ,अमन, अनिकेत, डिम्पल , तनुष्का नेहा , विवेक ,ज्योति, संगीता, आयुष आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया l कॉलेज के प्राचार्य राजेंद्र कुमार जोशी ने बताया खेलकूद से छात्र-छात्राओं का शारीरिक विकास होता है शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद बहुत जरूरी है l आज का युवा खेलकूद में भी अपना रोजगार एवं भविष्य देख रहे हैं । सभी छात्र छात्राओं ने उत्साहपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया अतः एकजुटता का बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है । अंताक्षरी में प्रथम कुणाल एवं द्वितीय ईशा रहे कैरम खेल में वैष्णवी प्रथम एवं अभिनव द्वितीय स्थान प्राप्त किया कार्यक्रम के समय अध्यापिका अदिति चौधरी, डॉ पूजा, पारुल गोंडवाल ,मोनिका सिंह ,डॉ दीपिका वत्स, मिलन शर्मा, विशाखा शर्मा, कनिका शर्मा, ममता राणा, नेहा धीमान, नरेंद्र कुमार, नेहा त्यागी, प्रियंका, साइमा प्रवीण, काजल सैनी, पारुल जोशी, डॉ धीरज चौहान, याचिका चौहान, निदेशक आरके जोशी जी आदि उपस्थित रहे