दीपक मिश्रा
तांगा स्टेंड पर नाले को बनवाने को शिवमूर्ति व्यापार मंडल के समस्त व्यापारी प्रयास रत थे उस समस्या का समाधान पूर्व सभासद सुभाष चंद ने विधायक हरीद्वार मदन कौशिक जी सामने रख कर उनकी विधायक निधि से नाला बनवाने के कार्य का उद्धघाटन आज सुभाष चंद राजेंद्र प्रसाद भट्ट और राजू मनोचा गारीदासिय आश्रम के प्रबंधक लोकनाथ जी ने सयुक्त रूप से किया इस मौके पर व्यापारी हिमांशु गुप्ता अजय कुमार नीरज जैन योगराज अरोड़ा नीरज मनचंदा आटो रिक्शा यूनियन रेलवे स्टेशन के प्रधान रविशर्मा ओर राजकुमार प्रिंस ओर रिक्शा चालक यूनीयन के महामंत्री प्रेम कुमार सुरेश गुप्ता मनीष दीपक कुकरेजा उपस्थित थे