विकी कौशल और कटरीना कैफ की लव स्टोरी इंडस्ट्री की सबसे प्यारी प्रेम कहानियों में से एक है। दोनों की लव लाइफ के बारे में लोग अभी भी बहुत कम ही बातें जानते हैं। विकी कौशल इन दिनों अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ का प्रमोशन कर रहे हैं और हाल ही में एक इवेंट के दौरान उन्होंने कहा कि उनकी और विकी कौशल की शादी ‘पराठा और पैन केक’ जैसी है।
पराठा & पैनकेक जैसी है विकी-कटरीना की शादी
दरअसल विकी कौशल से एक इंटरव्यू में पूछा गया था कि क्या कटरीना कैफ को पराठे पसंद हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए कटरीना कैफ ने कहा कि उनकी शादी ऐसी है जैसे पराठे की शादी पैन केक के साथ कर दी गई हो। विकी कौशल ने बताया कि उन्हें पराठे बहुत पसंद हैं और कटरीना कैफ को पैन केक बहुत अच्छे लगते हैं। लेकिन साथ ही विकी ने कटरीना के बारे में एक प्यारी बात भी बताई।
कटरीना को अच्छे लगते हैं सास के हाथ के पराठे
विकी कौशल ने बताया कि कटरीना कैफ को उनकी मां की हाथ के बने पराठे भी बहुत अच्छे लगते हैं। जब विकी कौशल से पूछा गया कि वह दूसरों को लव मैरिज करने की सलाह देंगे या अरेंज मैरिज करने की? तो जवाब में विकी कौशल ने कहा कि प्यार किसी भी रिश्ते की बुनियाद होता है। शादी लव हो या अरेंज, रिश्ते में प्यार होना जरूरी है।