दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 5 अप्रैल। न्यू हरिद्वार चंद्राचार्य चैक व्यापार मंडल के अध्यक्ष मृदुल कौशिक के नेतृत्व में व्यापारियों ने एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है। व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से चंद्राचार्य चैक से भगत सिंह चैक के मध्य डिवाइडर व चैक के चारों तरफ हेरीटेज पोल लगवाने, चंद्राचार्य चैक स्थित सार्वजनिक शौचालय के बाहर बैठने के लिए दो बेंच लगवाने तथा खन्ना नगर घाट से प्रेम नगर घाट के बीच एक्सरसाइज मशीन लगाने की मांग की गयी है। मृदुल कौशिक ने कहा कि एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह जिस प्रकार शहर का सौन्दर्यकरण करने में जुटे हैं। उसे देखते हुए व्यापारियों को उम्मीद है कि चंद्राचार्य चैक क्षेत्र में भी शीध्र ही सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। ज्ञापन देने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक, महामंत्री दीपक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी, सतनाम भाटिया, दीपांकर चक्रपाणी, हिमांशु सैनी, प्रमोद सूद, जयपाल सिंह, विमल मल्होत्रा आदि व्यापारी शामिल रहे।