दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 13 अप्रैल। रामलीला समिति मौ.लक्कड़हारान की और से ज्वालापुर में आयोजित श्रीराम कथा का श्रवण कराते हुए कथाव्यास वासुदेव महाराज ने कहा कि दृढ़संकल्प के साथ किसी भी इच्छा को सरलता से पूरा किया जा सकता है। जब धु्रव को उनकी सौतेली माता ने उनके पिता की गोद से उठा दिया था, तो उसी क्षण धु्रव ने संकल्प लिय कि उन्हें अब परामात्मा की गोद में बैठना है और अपने दृढ़संक्लप से उन्होंने परमात्मा को प्राप्त किया। इस अवसर पर सुदेव बागडोलिए, दीपक बागडोलिए, आशुषोष गोयल, आचार्य अंकित शर्मा, शिवम गौतम, विपिन, रामलीला समिति के अध्यक्ष श्रीराम सरदार, मंत्री प्रदीप पत्थरवाले, नरेंद्र अधिकारी, विशाल सिखौला, नितिन अधिकारी, आशुतोष चक्रपाणि, प्रदीप चाकलान, अनुराग लिब्बारेहडी, सुमित सरदार, दीपांकर चक्रपाणि, शिवांकर चक्रपाणि ,शोभित खेड़ेवाले, उदित वशिष्ठ, शिवम अधिकारी, सत्यम अधिकारी, देवांश अधिकारी, हर्षित अधिकारी, बाबुराम मिश्रा, प्रदुमन भक्त, तन्मय सरदार आदि उपस्थित रहे।
फोटो नं.1-कथा के दौरान आरती करते श्रद्धालु