दीपक मिश्रा
*देशहित मताधिकार जरूरी।शत-प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व मे इतिहास रचे मतदाता: डा.नरेश बंसल *
राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष भाजपा व सासंद राज्य सभा डा.नरेश बंसल ने सभी को भारतीय लोकतंत्र के महा पर्व लोकसभा चुनाव की शुभकामनाये दी है। डा.नरेश बंसल ने प्रथम चरण के लिए उत्तराखंड समेत देश के सभी 102 लोकसभा सीट के देवतुल्य मतदाताओ से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।डा. नरेश बंसल ने कहा कि लोकतंत्र मे मताधिकार करना एक नागरिक का अधिकार है जिससे हमारी अगले पांच साल की सरकार चुनी जानी है ,जो हमारे देश का भविष्य तय करेगी ।डा. नरेश बंसल ने सभी मतदाताओ से शत-प्रतिशत मतदान देशहित मे करने का आग्रह किया है।डा. नरेश बंसल ने सबसे पहले मतदान फिर जलपान का आग्रह किया है। डा.नरेश बंसल ने कहा वह कल खुद भी देहरादून के लक्ष्मण चौक गुरू रोड स्थित स्टेपींग स्टोन स्कूल के पोलिंग बूथ पर मताधिकार का परिवार सहित अपराह्न 12बजे प्रयोग करेगे।