दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 20 अप्रैल। पूर्व सीएम व हरिद्वार संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत के सोशल मीडिया इंचार्ज सुबोध सिंह भंडारी के पिता कुंवर सिंह भंडारी का शनिवार को खड़खड़ी स्थित शमशान घाट पर वैदिक विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पार्थिव देह को उनके बड़े बेटे प्रमोद भण्डारी ने मुखाग्नि दी। इस दौरान बड़ी संख्या में स्व.कुंवर सिंह भंडारी के परिचितों व परिजनों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी।
हरिद्वार सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत के सोशल मीडिया इंचार्ज सुबोध सिंह भंडारी के पिता कुंवर सिंह भंडारी का बीते रोज देर शाम आकस्मिक निधन हो गया था। उनका अंतिम सस्कार आज खड़खड़ी स्थित शमशान घाट पर वैदिक विधि विधान के साथ किया गया।
पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुंवर सिंह भंडारी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताया। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्वर्गीय कुंवर सिंह भंडारी की आत्मा की शांति के लिए माँ गंगा से प्रार्थना की एवं शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। इस मौके पर विधायक डोईवाला बृजभूषण गैरोला, पृथ्वीराज चैहान, वीरेन्द्र रावत, दर्शन सिंह रावत, नवीन चैहान, मनोज रावत, तरूण चैहान, नवनीत पंवार, विकास तिवारी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।