दीपक मिश्रा
*सत्र 2024-25 के लिए स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु ‘समर्थ’ पोर्टल का शुभारम्भ*
हरिद्वार 02 मई, 2024
उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 में स्नातक प्रथम सेमैस्टर में नई शिक्षा नीति-2020 के तहत ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन का शुभारम्भ कर दिया गया है। समस्त प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्राऐं समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए अर्ह होंगे। उक्त जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि एसएमजेएन कालेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बी.ए., बी.काॅम. तथा बी.एससी, पीसीएम, सीबीजेड, कम्प्यूटर साईंस ग्रुप) में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थी समर्थ पोर्टल के लिंक पर दिनांक 31 मई, 2024 तक अपना प्रवेश पंजीयन कराना सुनिश्चित कर लें।
प्रो. बत्रा ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत छात्र अपनी पसन्द के हिसाब से कोर्स / विषयों का चुनाव कर सकेगा।
काॅलेज के मुख्य प्रवेश संयोजक डाॅ संजय कुमार माहेश्वरी ने समर्थ पोर्टल पर प्रवेशार्थी अपना पंजीयन कैसे करें, की जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्रा
समर्थ पोर्टल के लिंक पर जा कर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें, अपना नाम, जन्मतिथि, अपनी ई-मेल, अपनी का मोबाईल नम्बर भरें और पासवर्ड डालना सुनिश्चित करे । आपका पंजीकरण होने के बाद यूजर नेम व पासवर्ड बन जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रवेशार्थी अपनी ई मेल एवं पासवर्ड किसी अन्य व्यक्ति से नहीं बनवाये, क्योंकि यह स्नातक उपाधि पूर्ण होने तक प्रत्येक सैमेस्टर में छात्र-छात्रा द्वारा प्रयोग में लाया जायेगा। उसके बाद प्रोफाइल पर अपनी डिटेल, फोटो, हस्ताक्षर व अन्य सम्बन्धित दस्तावेज अपलोड करें, इसे सबमिट करें, आनलाईन फीस जमा करें, इसके बाद अपना आवेदन-पत्र पूर्ण कर इसे सबमिट कर दें। डाॅ. माहेश्वरी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन हेतु आनलाईन लगाये गये समस्त पत्राजात की छायाप्रति महाविद्यालय के सम्बन्धित काउण्टर पर अग्रिम कार्यवाही हेतु जमा करा दें।
*प्रेस विज्ञप्ति2*
अपनी ऊर्जा को समेटकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुट जायें युवा : प्रो. बत्रा
कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन
हरिद्वार 02 मई, 2024। एस.एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ तथा कैरियर काउंसलिंग सेल के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों हेतु कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को स्नातक उपरान्त मिलने वाले रोजगार के अवसरों की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने आन्तरिक गुणवत्ता आश्वसन प्रकोष्ठ तथा कैरियर काउसंलिंग सैल को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि आगामी वर्ष में बड़ी संख्या में सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं में भर्तियां होनी हैं। उन्होंने इस अवसर पर रक्षा, रेलवे भर्ती बोर्ड, एस.एस.सी., बैंक और प्रबन्धन जैसी सेवाओं में भर्तियों के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। प्रो. बत्रा ने कहा कि युवा अपनी ऊर्जा समेटकर इसी वर्ष में किसी एक प्रतियोगी परीक्षा का लक्ष्य रखकर अपने और अपने समाज की उन्नति का आधार रखेंगे। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के युवाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु आवश्यक गुण हैं जिनका सही समय पर विकास आवश्यक है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अतुल दत्ता ने बैंक और एसएससी की प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जिन युवाओं की गणित की बैंकग्राउण्ड नहीं है वो भी इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हंैं। उन्होंने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड के माध्यम लगभग एक लाख भर्ती होनी है। कैरियर लाॅचर के ही निशांक ने कैट की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रतीक्षा जैन ने सीयूईटी की तैयारी हेतु जानकारी साझा की। अजय शीर्षवाल ने छात्र-छात्राओं को तैयारी के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन विनय थपलियाल, प्रभारी, कैरियर काॅर्नर एण्ड प्लैसमेंट सैल द्वारा किया गया। उन्होंनें बताया कि महाविद्यालय का कैरियर काउंसिलिंग सेल युवाओं में जागरूकता के लिए ऐसे कार्यक्रम कराता रहता है। युवाओं को इसका लाभ लेने की आवश्यकता है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने सभी अतिथियों को स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय का कैरियर काउंसिलिंग सेल अपनी भूमिका का निवर्हन अत्यन्त दक्षता के साथ कर रहा है और निकट भविष्य में अवश्य छात्र-छात्राओं के चयन का शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।
कार्यक्रम के संचालक मण्डल में दिव्यांश शर्मा, डाॅ. विनीता चैहान एवं डाॅ. मिनाक्षी शर्मा सम्मिलित थे। इस अवसर पर पर मुख्य रूप से विनीत सक्सेना, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, श्रीमती रिचा मिनोचा सहित काॅलेज के छात्र-छात्रा भावेश पंवार, रिया कश्यप, साक्षी, किरण, रवीना नेगी, प्रिया आदि उपस्थित रहे।