विद्या विहार एकेडमी की नायाब पहल

दीपक मिश्रा

 

हरिद्वार। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पर्यावरण तथा वैश्विव तापमान को लेकर निर्धारित 17 सतत विकास लक्ष्यों (सस्टेनेबिलिटी डेवलपमेंट गोल) पर दुनियाभर के देशों से किये गये आह्वान पर विद्या विहार एकेडमी, ज्वालापुर में
एक सेमिनार का आयोजन हुआ, जिसमें बंगलुरु में शोधकार्यरत् प्रदूषण नियंत्रण विशेषज्ञ सुश्री आयषी भारद्वाज ने विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस महापरियोजना के विभिन्न कारकों के अलावा सभी प्रकार के प्रदूषणों तथा वायुमंडल के सभी आसन्न पर्यावरणीय चुनौतियों के विषय में विस्तार से समझाया।
सुश्री आयुषी ने लोगों से ख़ुद से आगे बढ़ कर अपनी जिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया और कहा कि यह समस्याएं इतनी विकट हैं कि इनका सामना केवल सरकारी तंत्र और गैर-सरकारी संगठनो‌ं के भरोसे पर नहीं‌ किया जा सकता है। उन्होंने जलवायु, एवं दूषित होते वातावरण के लिए संयुक्त राष्ट्र व भारत सरकार द्वारा इस क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की जानकारी प्रदान की और कहा कि उपस्थित शिक्षकों व सामाजिक कार्यकर्ताओं व विद्यालयों को अपने-अपने स्तर से, विशेष रूप से बच्चों को, इस हेतु जागरूक करना होगा। साहित्यकार, कवि व चेतना पथ संपादक अरुण पाठक सहित तमाम प्रतिभागियों, ने अपने प्रश्नों के माध्यम से अनेक जानकारियाँ साझा कीं।
पूर्व जिला कमिश्नर स्काउट एंड गाइड आदर्श पाल तोमर, प्रसिद्ध उद्योग पति विजय सेठी, नवोदय विद्यालय विद्यालय से शिक्षाविद् आनन्द शर्मा, शिक्षाविद प्रोफेसर डा. राम कुमार पालीवाल, रवीद्र दत्ता, अशोक शर्मा, शिक्षाविद व प्रधानाचार्य आर्यन हेरिटेज श्रीमती वंदना त्यागी, अमित चौहान, हरीश भदूला और विजयेंद्र पालीवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान विद्या विहार एकेडमी की प्रधानाचार्या श्रीमती शोभना पालीवाल ने मुख्य वक्ता सुश्री आयुषी भारद्वाज तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी से इस सामाजिक सरोकारों‌ के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया। कॉर्डिनेटर अपूर्व पालीवाल ने मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कंचन वर्मा ने किया।
विद्या विहार एकेडमी की शिक्षक-शिक्षिकाओं श्रीमती प्रीति, रेणु, मनीषा, संगीता, रेश्मा, शालिनी, दीप्ति, अंजू, सारिका, गगनदीप, सुनील, प्रवीण श्रीवास्तव, कंचन वर्मा, इंदिरा, शिल्पा आदि ने भी भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *