दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 3 मई। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सट्टा सामग्री व नकदी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार शराब, स्मैक, चरस, गांजा, सट्टे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत वंश पुत्र उमेश कुमार निवासी विष्णु लोक कॉलोनी को मौहल्ला कैथवाड़ा से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन, डायरी व 5650 रूपए बरामद किए गए हैं। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।